Monday, August 27

संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास विन्ध्याचल भवन, पंचम तल म.प्र. भोपाल

चयन परीक्षा 2012
संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास म.प्र. भोपाल द्वारा विस्तार सुधार कार्यक्रम ‘‘आत्मा’’ परियोजना अंतर्गत स्वीकृत पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु MP Online के माध्यम से आयोजित ऑनलाइन परीक्षा हेतु निम्नलिखित पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं :-
क्र. पदों का नाम रिक्तियों
की संख्या
वेतन (एकमुश्त
प्रतिमाह रु.)
शैक्षणिक योग्यता
1. कम्प्यूटर प्रोग्रामर 51 12000/- बी.सी.ए., (एम.सी.ए. को प्राथमिकता)
2. लेखापाल सह लिपिक 51 9300/- स्नातक, (बी.कॉम. को प्राथमिकता)
3. ब्लॉक टेक्नालॉजी मैनेजर 313 20000/- कृषि में स्नातक/कृषि अभियांत्रिकी में स्नातक
4. विषय वस्तु विशेषज्ञ 626 8500/- कृषि में स्नातक/कृषि अभियांत्रिकी में स्नातक
  • ब्लॉक टेक्नालॉजी मैनेजर और विषय वस्तु विशेषज्ञ की संयुक्त परीक्षा दिनांक 06 अक्टूबर 2012 को आयोजित की जावेगी।
  • लेखापाल एवं कम्प्यूटर प्रोग्रामर की पृथक-पृथक परीक्षा दिनांक 07 अक्टूबर 2012 को दो पारियों में आयोजित की जावेगी।
  • परीक्षा हेतु Online आवेदन 28.08.2012 से 21.09.2012 की रात्रि 12.00 तक भरे जायेंगे।
  • आवेदन MP Online के कियोस्क या स्वयं MP Online की वेबसाइट https://www.mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन प्रस्तुत किये जा सकते हैं। आवेदन के साथ आवेदन शुल्क 600/- जमा करना होगा। कियोस्क के माध्यम से आवेदन करने पर नगद शुल्क अथवा नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड के माध्यम से जमा किया जा सकता है। यदि इन्टरनेट के माध्यम से आवेदन किया जाता है तो नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आरक्षित वर्ग हेतु म.प्र. शासन के नियम लागू होंगे।
  • नोट :- परीक्षा से संबंधित नियमों का पूर्ण विवरण वेबसाइट https://www.mpkrishi.org.in एवं एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाइट https://www.mponline.gov.in पर उपलब्ध है। परीक्षा निर्देशों से संबंधित कोई भी शंका होने पर आवेदक एम.पी. ऑनलाइन के हेल्प डेस्क नम्बर 0755-4019407, 4013408, 4019409 तथा Email ID atma_agrihelpdesk@mponline.gov.in पर संपर्क कर सकता है।
 
संचालक
किसान कल्याण कृषि विकास, मध्यप्रदेश भोपाल

No comments:

Post a Comment